
कोंच प्रखंड में इन दिनों सड़क निर्माण में घोर अन्मितता का मामला सामने आया है वही एक माह पूर्व बना हुआ सड़क टूटने लगा है और सड़क पर गड्ढे उभरने शुरू हो गए हैं इसके बाद स्थानीय ग्रामीण ने मोर्चा खोलते हुए संवेदक के साथ विभाग के मिली भगत का आरोप लगाकर जिला पदाधिकारी के पास आवेदन देकर विभाग एवं संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। वही बता दें कि कोंच प्रखंड के मदनपुर सड़क से मोक गांव तक ग्रामीण कार्य विभाग टिकारी से महादेव कंस्ट्रक्शन के द्वारा दो तीन माह पूर्व सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया था तब ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि एक अच्छा सड़क बनाकर उन लोगों को दिया जाएगा परंतु सड़क के बने एक महीने ही बीते थे कि सड़क फटना शुरू हो गया एवं बीच-बीच में गड्ढे उभरने लगे स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग के जे ई मृत्युंजय कुमार एवं विभाग के अन्य पदाधिकारियों से भी किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं किया गया यहां तक की सड़क के दोनों तरफ मिट्टी भराई का कार्य भी आधा अधूरा छोड़कर संवेदक चला गया ।बार-बार संवेदक एवं जेई से आग्रह करने के बावजूद भी जब कोई काम नहीं हुआ तो थकहार कर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी के पास आवेदन लिखकर संवेदक एवं विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी एक महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और कालीकरण किए गए सड़क उखड़ना शुरू हो गया वही नहीं बीच-बीच में गड्ढे भी होने लगे जिसके कारण लोगों को आने-जाने में फिर से कठिनाई हो रही है अभी रोड के बने महीने भी नहीं पूरे हुए हैं।
वही जब इस बारे में ग्रामीण कार्य विभाग टिकारी के जे ई मृत्युंजय कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सड़क बनता ही है टूटने के लिए अगर सड़क टूटा है तो उसकी रिपेयरिंग करा दिया जाएगा। इसी तरह के बातों से जहां संवेदक का मनोबल बड़ा होता है वही 5 सालों तक सिर्फ लीपा पोती कर सरकार के करोड़ों रुपए की हेरा फेरी संवेदक एवं जे ई द्वारा कर लिया जाता है।
Leave a Reply