
फतेहपुर : गया धनबाद रेल खंड के पहाड़पुर-गुरपा के बीच किलोमीटर 433/2ए के पास अजमेर सियालदा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला के पास से एक मोबाइल मिला। मोबाइल में डायल नम्बर से फोन लगाकर पहचान हुआ। मृतक मुशर्त परवीन ग्राम शीतलपुर थाना फतेहपुर की रहने वाली है। मृतक का पुत्र जाहिद ने शव का पहचान किया। मृतक के पास पांच हजार रुपये मिला। जिसे स्वजनों को सौप दिया गया। दुर्घटना के बाद स्वजन घटना स्थल पर पहुंचकर शव को उठा ले गए।












Leave a Reply