
कोंच प्रखंड क्षेत्र के श्री गांव पंचायत के पंचायत सरकार भवन में पंचायत के सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर हुई बैठक। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप मुखिया खुशबू देवी ने बताई की सोलर स्ट्रीट लाइट हर वार्डों में लगाना है इसके लिए ग्राम सभा किया गया जिसमें प्रस्तावित कर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर स्वीकृति दी गई। वही पुस्तकालय के लिए चर्चा की गई। वही उप मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार उर्फ लालु यादव ने सरहाना किया की हर वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा तो लोगों में खुशहाली आएगी। बैठक में वार्ड सदस्य वीपीन बीहारी, रामकुमार, रणविजय प्रसाद,देवपती दास एवं सरपंच रामाशीष मिस्त्री, उप सरपंच अजय यादव, पंचायत सचिव रवीराज, लेखापाल सौरव कुमार सहित अन्य ग्रामीणो ने बैठक में भाग लिए।












Leave a Reply