
गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा अप एवं डाउन से आने वाली गाड़ियों को सुरक्षित पास करने के क्रम में गाड़ी संख्या 13009 अप दून एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 01 पर समय करीब 04:51 बजे आने के उपरांत अपने निर्धारित ठहराव के बाद समय करीब 05:00 खुल गई। तभी देखा गया कि एक महिला यात्री चलती हुई गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही थी इसी क्रम मे उनका हाथ अनबैलेंस हो गया जिस कारण उनका हाथ दरवाजा से लगे हैंडल पकड़े नीचे घसीटते हुए आगे बढ़ रही थी , दिल्ली एंड में ट्रैन पास करा रहे।प्रधान आरक्षी /रमेश चंद राम रेसुब पोस्ट गया साथ उपनिरीक्षक अजय तिगा द्वारा सूझबूझ एवं सतर्कता पूर्वक उक्त महिला यात्री को गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच गैप में नीच गिरने से बचाया गया , जिसे ऑन ड्यूटी एस एम/गया द्वारा देखा तो उक्त गाड़ी के गार्ड को वॉकी टॉकी से गाड़ी स्लो करने का सूचना दिया बाद उक्त महिला यात्री को चढ़ाया गया ,समय अभाव होने के कारण महीला यात्री का यात्रा विवरण नहीं लिया जा सका। जिसका वीडियो संलग्न है।
Leave a Reply