पंचायत सरकार भवन बंशराज बिगहा में ग्राम सभा का हुआ आयोजन।

परैया प्रखण्ड के परैया खुर्द पंचायत के ग्राम बंशराज बिगहा के पंचायत सरकार भवन में दिन गुरूवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया यह बैठक परैया खुर्द पंचायत के मुखिया श्री सुनील कुमार के अध्यक्षता में किया गया मुखिया सुनील कुमार बताया की यह बैठक का मुख्य उदेश्य यह की सात निश्चय पार्ट दो के तहत सभी वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगाने को चर्चा की गई गॉव के सभी चिन्हित स्थानों पर स्ट्रीट लाइट जल्द सें जल्द लगाए एवं सबसे विशेष मुदा की पंचायत में वैसा स्थान को चिन्हित किया जाए की उस स्थान पर पुस्तकालय खोला जाए औऱ उस में लाइब्रेरी खोला जाए जिस सें गरीब परिवार के बच्चे पढ़ सके औऱ अपना जीवन ख़ुशी सें व्यक्त कर सके इस बैठक के दरमियान सरपंच धर्मेंद्र कुमार,पंचायत सचिव नरेश प्रसाद,वार्ड सदस्य सूरज कुमार,बृजमोहन पासवान,अजय सिंह,वार्ड सदस्य पति पूनदेव पासवान, बीरेंद्र सिंह, कार्यपालक भोला शंकर कुमार के साथ – साथ औऱ कई लोग थे मौजूद रहे ।