महिला को प्रसव पीड़ा हुई, रेलवे अस्पताल टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया

गया।प्रातः 09:30 बजे रेलवे अनुमंडल अस्पताल गया को स्टेशन अधीक्षक, गया से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन नंबर 12382 पूर्वा एक्सप्रेस पर एक महिला बसंती देवी पति का नाम श्री दशरथ तुरी, गांव -गोंडी, थाना -अहिल्यापुर, जिला- गिरिडीह, झारखण्ड)को प्रसव पीड़ा हो रही है ।अनुमंडल रेल अस्पताल गया के डॉ सौम्या, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी चिकित्सा टीम स्टेशन पहुंचे सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव पश्चात जच्चा और बच्चा( लड़का )दोनों की स्वस्थ थे और उन्हें उचित चिकित्सा दिया गया ।