रेलवे अनुमंडल अस्पताल द्वारा मल्टी पर्पस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गया।रेलवे अनुमंडल अस्पताल गया के द्वारा डाक्टर विकाश कुमार मंडल चिकित्सा अधिकारी और उनकी चिकित्सा दल के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बैरक परिसर गया में मल्टी पर्पस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 45 से ज्यादा अधिकारी और आरक्षियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उचित परामश और औषधि का वितरण किया गया।सभी आरक्षियों का खून में शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। उपरोक्त आरक्षियों में नए मधुमेह के 03 और नए उच्च रक्तचाप के 03, जोड़ो में दर्द के 01, मरीज पाए गए जिन्हें उचित सलाह दी गई। सभी आरक्षियों को हिट वेव (लू) से बचाव, लक्षण और प्रभावित लोगों के देखभाल के संबध में जानकारी दी गई और समस्त आरक्षियों के बीच ors के पैकेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमति नर्मदा संदिल्य, वरीय नर्सिंग अधीक्षक गया, श्री गणेश रजक, मुख्य फार्मासिस्ट, श्री अजीत कुमार, लैब टेक्नीशियन और श्री संभू राय, हॉस्पिटल अटेंडेंट का सहयोग सराहनीय रहा।