
गया-कोडरमा रेलखंड के यदुग्राम बसकटवा के बीच डाउन रेल लाइन पर बम तीन बजे केन बम मिला। बम मिलने के बाद धनबाद डिवीजन में हड़कंप मच गया है। मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंच गई है। बम स्क्वायड टीम को भी सूचना दी गई है। स्थानीय गुरपा पुलिस,एसएसबी इंस्पेक्टर मनीष चौबे टीम के साथ पहुंचे। धनबाद-गया-कोडरमा रेलखंड के यदुग्राम और बसकटवा के बीच केन बम पाए जाने खबर सामने आई है। एक स्टील केन सुतरी से लपेटा हुआ संदिग्ध अवस्था मे रेल पटरी के नीचे छुपाया हुआ था ।रेल पुलिस के द्वारा देखा गया। आशंका जताई जा रही है कि वह केन बम है। मामले की सूचना मिलते ही धनबाद डिवीजन में हड़कंप मच गया। बम की सूचना पाते ही ट्रेनो का परिचालन रोक दिया गया। शाम 5: 45 बजे ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। आरपीएफ एवं पुलिस टीम के द्वारा घाटी शेक्सन में निरीक्षण किया जा रहा है। इलाके को घेराबंदी कर दी गई है। केन बम जैसा संदिग्ध वस्तु
पाए जाने की सूचना बम निरोधक दस्ता को दे दिया गया है। टीम द्वारा जांच करने के बाद बम की सूचना स्पस्ट हो पायेगा। बम स्क्वायड टीम घटनास्थल के लिए चल चुकी हैं।
कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बम निरोधक दस्ता आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की यह वाकई में केन बम ही है या किसी असामाजिक तत्वों की करतूत हैं। केन बम बरामद होने सूचना पर गुरपा कैम्प की एसएसबी टीम एवं सीआरपीएफ कैंप कर रही है।











Leave a Reply