
फतेहपुर : थाना क्षेत्र में चार अलग गांव से बदमाश ने चार बाइक की चोरी कर लिया। एक बाइक को पुलिस ने शनिवार की सुबह लावारिश हालत में बरामद की है। प्रभात कुमार ग्राम हरदत्तबीघा का ग्लेम्बर बाइक घर के बाहर दलान से चोरी हो गया। रुपिन मोड़ के पास से विकी कुमार की बाइक चोरी हो गया। विक्की ग्राम नेकनाम टोला जिला आरा का रहने वाला है। आरोहण फाइनेंस में काम करता है। डेरा रूपिन गांव में ले रखा है। डुमरी चट्टी गांव निवासी रमेश कुमार की बाइक को शुक्रवार की रात बदमाश ने चोरी कर लिया। रमेश ने बताया बाइक घर के पास बाहर में लगा था। सुबह उठकर देखने पर बाइक गायब मिला। इसकी सूचना थाना को दिया। चोरी कर भाग रहे बाइक का तेल खत्म होने पर बदमाश फतेहपुर वजीरगंज रोड में छोड़ कर भाग गया। जिसे 112 नम्बर की पुलिस सुबह उठकर थाना लाई और बाइक को सौप दिया। मोरहे गांव निवासी पवन केसरी का बाइक छह जून की रात में घर के बाहर से चोरी हो गई है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की प्राथमिकी कर ली गई है। पुलिस शक्रिय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply