आवास योजना का लाभ लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर केस दर्ज

आवास योजना का लाभ लेकर घर नहीं बनाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने डंडा चलाना शुरु कर दिया है। कई लाभुकों के द्वारा प्रथम किस्त का उठाव कर लेने के बावजूद भी घर का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। सोमवार को बीडीओं राहुल कुमार ने प्रखंड के नौडिहा झुरांग पंचायत का दौरा किया।इस दौरान आवास योजना का लाभ उठाने वाले कई लाभुकों की जांच की।जांच के दौरान पांच लाभुकों के द्वारा पहले किस्त का भुगतान होने के बाद भी अभी तक निर्माण कर शुरू नहीं किया गया है।वही बीडीओं ने बताया कि इन सभी पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है।वही बीडीओं ने बताया कि प्रखंड के 18 पंचायत में जांच शुरू कर दिया गया है।वैसे सभी लाभुकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने आवास योजना का लाभ लेकर घर का निर्माण नहीं कराया है।