कोंच। थाना क्षेत्र के ग्राम धरहरा निवासी एक युवक का बिजली के चपेट में आने से गया स्थित मुस्तफाबाद में गुरुवार की दोपहर मौत हो गई और परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी देते हुए मंझियावां पंचायत के उप मुखिया अजय कुमार ने कहा कि ग्राम धरहरा निवासी मुकुल कुमार उम्र 24 वर्ष पिता उदय यादव गया स्थित मुस्तफाबाद में अपने किसी कार्य से गया हुआ था। घर में मोटर चालू कर रहा था तभी वह विद्युत चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। शव को धरहरा गांव लाया गया है और परिवार में शव आते ही कोहराम मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।
Leave a Reply