ताला तोड़कर मंदिर में चोरों ने की लाखों की चोरी

कोंच थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव के सूर्य मंदिर में ताला तोड़कर चोरों ने देर रात लाखों रुपए के समान की चोरी कर ली जिसे लेकर बुधवार को मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी है। इस बारे में ग्रामीण अंकित कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने गए तो ग्रामीणों को चोरी की जानकारी हुई। चोरों द्वारा सूर्य मंदिर में लगे कई तालों को तोड़ कर मंदिर में रखे ट्रंक से 750 ग्राम का चांदी का मुकुट, सोने की आंखें, प्रसाद बनाने का पीतल का सारा वर्तन, दान पेटी,25 एल ई डी बल्वें, साउंड सिस्टम सहित अन्य सामानों का चोरी कर लिया है। चोरी गए सामानों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। वहीं, घटना की जानकारी के बाद कोंच पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है वही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया की चोरी को लेकर आवेदन नहीं दिया है किसी द्वारा जानकारी मिली है मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।