
कोंच प्रखंड के मानाविघा गांव में आंधी तुफान की चपेट में आने से घर की दिवार गिरन जाने से मंगलवार को एक 15 वर्षीय बच्ची की हुई मौत। संवाद सूत्रों के अनुसार उदल दास के 15 वर्षीय पुत्री सबीरी कुमारी अपने घर में सोई हुई थी जहां तुफान की चपेट में आने से घर का दिवार बच्ची पर गिर गई । जहां ग्रामीणों के द्वारा आनान फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा चिकित्सक ने जांच के दौरान मृत घोषित किया। जहां ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन को सुचना दी गई। वही मौके पर थानाध्यक्ष धंनजय कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ मौजूद हुए और शव को पोस्टमार्टम कराने को मगध मेडिकल कालेज भेजा। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज ने बताया कि जो भी सरकारी सहायता होगा ओ मृतक के परिजनों को मुहाया कराया जाएगा।
Leave a Reply