गया जंक्शन:भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गया। राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान रेल थाना इंस्पेक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में चलाया गया इस दौरान दो शराब तस्कर के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। इस संबंध में रेल थाना इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अप पूर्वा एक्सप्रेस में छापेमारी की गई जिसमें 72 केन बीयर 750 एम एल बरामद किया गया।शराब तस्कर दोनों भाई है राहुल वर्णवाल और मुकेश वर्णवाल पिता स्व सुरेन्द्र वर्णवाल जो हरिपुर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।