मृतक के पति को मिला चार लाख का चेक

फतेहपुर प्रखंड के उतरी लोधवे पंचायत के छतरपुर रक्सी गांव में बीते गुरुवार को बज्रपात से जमुनी देवी की मौत के 24 घंटा के अंदर पति बालेश्वर मांझी को अंचल कार्यालय बुलाकर सीओ राहुल द्वारा चार लाख का चेक दिया गया। चेक देते वक्त बीडीओ राहुल कुमार रंजन,मुखिया अभय कुमार,मुखिया संघ अध्यक्ष दरोगी यादव अहित अन्य उपस्थित थे।