टिकारी,ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में टिकारी नगर परिषद अंतर्गत मुहल्ला चिरैली में डाक्टर ललित कुमार मिश्र स्थित हॉल में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जन्मोत्सव कार्य वैशाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया दिनांक 10मई 2024को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज भगवान परशुराम के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण सहित विशेष पूजा अर्चना स्वस्तैन वाचन से किया गया। विशेष पूजन आरती शंखनाद के बाद बारी बारी से पुष्प अर्पित करते हुए अपना अपना परिचय दिया और मंच की दशा दिशा और भगवान परशुराम की कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा भी किया गया। आगे मंच का अनुमंडल स्तर का एक स्युंक्त खाता हो पर बल दिया गया मंच का विस्तार अर्थात कार्यकर्ता सदस्य बनाने पर बल दिया गया। पंडित मिथलेश पाठक, अनुमंडलीय उपाध्यक्ष पंडित रामकृष्ण त्रिवेदी ने अपने भाषण के संबोधन में एकता पर बल देते हुए भगवान परशुराम का अनुसरण अपनाने पर बल दिया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए लोगो में पंडित कमलेश चंद्र पाठक, पंडित क्षण्दा कांत मिश्र, पंडित जगदीश मिश्र, पंडित जितेंद्र कुमार मिश्र,पंडित संतोष पाण्डेय, पंडित भारती बाबा, नगर अध्यक्ष पंडित योगेंद्र वैध, पंडित उपेंद्र पाठक, पंडित बिपिन मिश्र, पंडित आशुतोष मिश्र,पंडित नरेन्द्र मिश्र, पंडित दामोदर मिश्र, पंडित संजीत मिश्र, रामप्रवेश राय, पंडित गोपाल मिश्र, पंडित सुभाष दत्त मिश्र, पंडित विनय कुमार मिश्र, पंडित नौलेश द्वेवेदी, पंडित कौशल किशोर पाठक, पंडित रमाकांत मिश्र, सहित दर्जनों विप्रगण मौजूद रहे।अध्यक्षता अनुमंडल सरंक्षक पंडित गोविंद पाठक व संचालन अनुमंडलीय सचिव पंडित शिवबल्लभ मिश्र ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर ललित कुमार मिश्र ने किया।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply