रामनवमी, ईद एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

कोंच थाना परिसर में ईद, रामनवमी एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को सुबह 10 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से ईद, रामनवमी एवं छठ पूजा को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपस्थित लोगों से विचार विमर्श किया गया और कई दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने पर्व के मौके पर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही है और पकड़े जाने पर कार्रवाई करने को कहा गया है। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष शिव कुमार चौहान, खजुरी मुखिया प्रतिनिधि राम विजय विश्वकर्मा, रौना मुखिया गुप्तेश्वर यादव, बिंदेश्वरी मंडल, अजय कुमार, नवल सिंह, चंद्रिका पासवान, रविंद्र पासवान, अजीत कुमार, उपेंद्र बिंद, मो असलम, जयराम पासवान, चंदन कुमार, कृष्णा कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।