फिल्म व टीवी अभिनेता अनूप कुमार सिंह बने स्वीप आइकॉन, मतदाताओं को किया जागरूक

जिले के फतेहपुर निवासी हैं अभिनेता अनूप कुमार सिंह

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप कोषांग की ओर से फिल्म व टीवी अभिनेता अनूप कुमार सिंह को स्वीप आइकॉन बनाया गया है। स्वीप कोषांग अंतर्गत जिले में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे। स्वीप आइकॉन अभिनेता अनूप ने फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में महिलाओं को एक-एक वोट का महत्व बताया। मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति प्रेरित किया। सिनेमा, धारावाहिक, वेवसिरिज के अभिनेता अनूप कुमार सिंह ने मतदाताओं को मतदान के फायदे को बताया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं से चुनाव में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने का आग्रह किए। क्षेत्र के मीडिया सहित समाज के सभी प्रभावशाली लोगों से मतदान के महत्व को बढ़ावा देने और लोकसभा चुनाव में

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। बीडीओ राहुल कुमार रंजन, सीओ राहुल और सीडीपीओ ने कहा कि चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमेशा नई पहल का प्रयास रहता है। उन्होंने कहा कि अनूप कुमार सिंह जिला आइकॉन के तौर पर उपयुक्त विकल्प हैं। उन्होंने चुनावों के प्रति शहरी और युवाओं की उदासीनता के मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा कि अनूप कुमार सिंह का सहयोग व्यवहारिक रूप से बदलाव लाने और शहरी युवाओं को चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने में प्रेरणादायी साबित होगा। अधिकारियों ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें और गति देने के लिए फिल्म व टीवी अभिनेता अनूप सिंह को जिला का स्वीप आइकॉन बनाया गया है। अब वे स्वीप कोषांग के तहत में जिला में जागरूकता अभियान चलाएंगे और लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करेंगे।