लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने चलाया वाहन जांच अभियान

लोकसभा चुनाव को लेकर शान्ति पुर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर व्यय पर्यवेक्षक निलांजल डे, ने सिमा व्रती गोह गाया रोड में स्थित मंजाठी चेकपोस्ट पर मंगलवार को जांच करने पहुंचे और जायजा लिया।संड़को पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।एस एस टी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार,और पुलिस पदाधिकारी अजय शर्मा को चुनाव से संवधित कैस,लीकर, आर्म्स आदी संघन जांच कर जब्त करने का निर्देश दिया। और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। वही शरारती तत्वों को चिन्हित कर कारवाई करने की बात कहा।जो लोक सभा चुनाव भय मुक्त एवं शांतीपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है।वही मौके पर एफ एस टी के मजिस्ट्रेट पंकज कुमार पुलिस पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा और थाने के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।