लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज शतीश कुमार के नेतृत्व में फतेहपुर थाना क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष फतेहपुर प्रशांत कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर नीरव कुमार, एसएसबी गुरपा 32 बटालियन की टीम साथ थे। पुलिसद्वारा मेटल डिटेक्टर के सहारे थाना क्षेत्र के बहसा पिपरा,जगन्नाथपुर एवं भेटौरा पंचायत के अलग -अलग गांव तेतरिया बहसा पिपरा, बुढगिंजोई, गिंजोई खुर्द, पहड़ी, अकलबीघा जगरनाथपुर, नागवार, ठेकही, पांती सहित अन्य गांवों में घूम-घूम कर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। फ़्लैग मार्च के दौरान विशेष तौर पर सभी पुल, पुलिया को एचएच
एमडी एवं डीएसएमडी से सर्च किया गया। वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में ग्राम पांती में बूथ पर बम मिली थी। जिसे पुलिस ने डिफ्यूज किया था। उसी घटना को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों को मेटल डिटेक्टर के द्वारा चेक किया गया आगे जांच करने का काम चुनाव तक जारी रहेगा।