केंद्रीय कारागार में महिला बंदियों को इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी ने दी सिलाई मशीन

गया। इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी गया की एक अनोखी पहल केन्द्रीय कारागार में बंद महिला कैदी भी आत्मनिर्भर बनेंगी। कारागार में महिला कैदी सिलाई कढ़ाई करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करेंगी। इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी गया के माध्यम से महिला बंदियों को 2 सिलाई मशीन एवं वहां के बच्चों को थाली ग्लास उपलब्ध करवाई गई है।जिससे कारागार में बंद महिलाएं वस्त्र तैयार कर उन्हें बाजार में बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करेंगी।इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी एडिटर प्रिया डालमिया ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोडने के लिए इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी गया की ओर से दो सिलाई मशीन मुहैया करवाई गई है ताकि जेल में बंद महिला कैदी कारागार में रहते हुए महिला वस्त्र तैयार कर उन्हें बाजार में बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।इस मौके पर सीजीआर तृप्ति गुप्ता,अध्यक्ष पूजा भदानी, उपाध्यक्ष प्रीति सेठ, एडिटर प्रिया डालमिया,सदस्य कोमल जैन, ममता महाजन, सुरभि अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।