पुलिस ने शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोंच प्रखंड क्षेत्र के आंती थाना पुलिस ने दौलतपुर गांव के पास से एक शराब कारोबारी को 50 लीटर महुआ शराब एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया जिसे आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास से एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया। जांच में उसके पास रहे 50 लीटर महुआ शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया एवं बाइक को भी जप्त कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान गुरारू थाना क्षेत्र के राजा बीघा टोला मथुरापुर गांव के रवि रंजन कुमार के रूप में की गई है जिसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि होली एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है वहीं आगे भी कार्रवाई जारी है।