अलीपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

निष्पक्ष एवं भयमुक्त लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से एरिया डोमिनेशन के लिए शनिवार को अलीपुर पुलिस एवं सीआरपीएफ B159 के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं के बीच भय समाप्त करने व विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा की शरारती लोगों के बीच कारवाई के संकेत के लिए मार्च किया गया। मार्च अलीपुर थाना से निकलकर डिहुरा गांव होते हुए बारा, उले, चैता, मखदुमपुर, हसनपुर, शक्तिबीघा, एवं अन्य गांव में घुमा गया।