पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोंच थाने की पुलिस ने कांड संख्या 246/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मोहन यादव, सुबोध यादव दोनों ग्राम मुराद बीघा थाना कोंच को मारपीट मामले में ए एसआई दिना नाथ यादव पुलिस बलों के साथ गिरफ्तार किया। वही स्थानीय थानाध्यक्ष धंनजय कुमार सिंह ने बताया की मारपीट मामले में मुराद बीघा गांव से मोहन यादव, सुबोध यादव को गिरफ्तार किया गया जो कि दोनों आरोपी को कोविड 19 जांच कराकर जेल भेज दिया गया।