प्रखंड क्षेत्र के मंगरावांमा पंचायत के हरिदासपुर में ग्रामीण भक्त बिन्देश्वरी प्रसाद द्वारा भगवान शिव शंकर का रुद्राभिषेक आचार्य प्रवीण कुमार वैद्य उर्फ मुन्ना बाबा के मुखारविंद से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया तथा से भक्तों ने प्रार्थना किया।आज सुबह से सभी भक्तों ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी ग्रामीणों की सहयोग से भगवान शिव मंडप के सभागार में 24 घंटे का अखंड कीर्तन हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे,हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे मुखारविंद से कहते हुए 24 घण्टे चलेगा दूसरे दिन हवन पूजन कर पूर्णाहुति किया जाएगा।गया जी आए आचार्य प्रवीण कुमार वैद्य व साथ मे सहयोगी कर्मकांडियों के द्वारा चौबीस घंटे के श्री रामचरितमानस के पाठ मंदिर में किया जा रहा है।मंदिर निर्माता नरेंद्र कुमार सिन्हा,बिंदेश्वरी प्रसाद,सुनील कुमार सिन्हा,रजनीश चंद्र के परिवार शुभ कार्यो में हमेशा तत्पर रहा करते हैं।इस कार्यक्रम में सहयोगी भक्तों अजय कुमार, कृष्णा साव,भरत चंद्रवंशी,चंदेश्वर मांझी,सत्यवान चौधरी,संटू कुमार एवं रौशनी की व्यवस्था अमित कुमार के द्वारा किया गया है।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply