पुलिस ने शराब व तीन बाइक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

शुक्रवार को फतेहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के राघवाचक गांव के समीप से भारी मात्रा में शराब व तीन बाइक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार। झारखंड से शराब तस्करी करने के लिए लाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि राघवाचक गांव के समीप से तीन बाइक समेत 300 लीटर देसी शराब एवं 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक की गिरफ्तार कर थाना लाया गया। मौके पर से दो शराब तस्कर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार शराब तस्कर सौरभ कुमार गणेशीडीह गांव के रहने वाला है। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से पुलिस पूछताछ कर करवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।