स्वामी धरणीधर कॉलेज एवं महिला छात्रवास का हुआ उद्घाटन

मंगलवार को परैया प्रखण्ड के स्वामी धरणीधर महाविद्यालय एवं यशोदा महिला छात्रावास का उद्घाटन किया गया। मगध विश्वविधालय बोधगया के कुलपति डॉक्टर शशि प्रताप शाही, एवं मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर समीर कुमार वर्मा,पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर स्वामी धरणीधर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य धीरेंद्र कुमार,प्रो रामकुमार शर्मा,प्रो धनंजय कुमार,प्रो कामाख्या सिंह, प्रो शंकर शर्मा, रंजीत शर्मा उर्फ टुन्न शर्मा एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।