फतेहपुर में अपराधियो ने एटीएम से पैसा लूटने का किया प्रयास

फतेहपुर थाना से सटे झंडा चौक से बस स्टैंड के बीच प्लस टू राम सहाय स्कूल गेट के सामने मार्केट में लगा एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन से बीते रात अज्ञात अपराधियो द्वारा पैसा लूटने का असफल प्रयास किया गया। संयोग अच्छा रहा कि अपराधियों से मशीन को तोड़ने में असफल रहा। मशीन को अपराधियों ने मशीन तोड़ने की उपकरण से छेड़ छाड़ किया गया। फतेहपुर पुलिस घटना की जानकारी पाकर एटीएम स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय बैंक प्रबंधक से मिलकर सूचना देते हुए प्रधान कार्यालय से सीसी टीवी फुटेज मंगाने के लिए निर्देश दिया। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी का फुटेज आने के बाद अपराधियो को चिन्हित कर करवाई की जाएगी।