सरबहदा ओपी बना थाना  एसएसपी ने किया उद्घाटन

खिजरसराय :-प्रखंड के उत्तरी पूर्वी छोर पर अवस्थित सरबहदा ओपी को थाना का दर्जा राज्य सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई। जिसका उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक एसएसपी आशीष भारती द्वारा रिवन काट कर किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को धन्यबाद ज्ञापन करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिआवश्यक था। ग्रामीणों की लगातार मांग भी रही थी जो आज पूर्ण हो गई ओपी क्षेत्र वासियों को एफआईआर दर्ज कराने पुलिस सहयोग लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था सुविधा के ख्याल से जितना बेहतर से बेहतर हो सके सुविधा प्रदान की जाएगी बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर पांच प्रण लिए गए प्रत्येक फरियादी की बात को तीस मिनट के अंदर सुनी जाएगी आवेदन का रिसीविंग व निशुल्क एफआईआर का कॉपी फरियादी को उपलब्ध कराया जाएगा जागरूकता के ख्याल से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है मौके पर उपस्थित रहे नीमचक बथानी के पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने एसपी महोदय के समक्ष जनहित की समस्याओं को उठाते हुए आग्रह कि के सरबहदा और महकार थाना अंतर्गत अल्टरनेटिव रहे पंचायतों को उचित क्षेत्राधिन थाना के अंतर्गत किया जाय और गया से सरबहदा के बीच की दूरी चालीस किलोमीटर में एक भी पुलिस स्टेशन नहीं है टेउसा में पुलिस स्टेशन बनाया जाय इसपर एसपी महोदय ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संज्ञान में बातें आई हैं जिसे जांच के बाद प्रक्रिया की जाएगी सरबहदा ओपी को थाना में तब्दील होने पर लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा गया
मौके पर राजीव कुमार जानकी पासवान रामाबली यादव सीताराम यादव डॉक्टर सरबर आलम मो.नेजाम उद्दीन विनोद कुमार अजय वर्मा विंदेश्वर रविदास चन्देश्वसर यादव मुनेश्वर चौधरी सूचित पांडे नरेश यादव सोहन मांझी रंजीत कुमार अर्जुन साव विमल तिवारी कृष्ण महतो दिबाकर पांडेय आदि गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।