गया ।32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ललित कुमार (मुख्य अतिथि) के उपस्थति में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), गया के माध्यम से 32वीं वाहिनी के “जी” समवाय गुरपा के द्वारा 06 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ कृषि भवन, बिहार सरकार, फतेहपुर में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि कमांडेंट ललित कुमार के द्वारा किया गया। कमांडेंट ने प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की और उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस प्रशिक्षण में 50 युवाओं ने भाग लिए । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा श्री मुकेश कुमार (अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर,गया), श्री अनिकेत कुमार – सहायक तकनिकी प्रबंधक(आत्मा) ट्रेनर डॉ० प्रवीण रंजन, रविकांत घुड़सवार, अरुण कुमार यादव व पवन कुमार, थाना प्रभारी फतेहपुर श्री प्रशांत कुमार सिंह,लोधवे पंचायत के मुखिया श्री संजय शर्मा, कठौतिया केवल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के पति रणजीत कुमार, व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। 32 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा इस प्रशिक्षण को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), गया के माध्यम से कराया जायेगा। इस मौके पर समवाय प्रभारी – निरीक्षक मनीष कुमार चौबे व समवाय के बलकार्मिक एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply