
कोंच प्रखंड क्षेत्र के खैरा गांव के समीप बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार के द्वारा खैरा से सीताबीघा तक नहर उड़ाही का शिलान्यास शनिवार को किया साथ ही खैरा से मननपुर तक नहर में बनने वाले कल भट्ट का भी शिलान्यास किया। शिलान्यास के मौके पर विधायक डॉ कुमार ने कहा कि नहर उड़ाही एवं कल भट्ट के मरमत हो जाने से किसानों को सिंचाई में काफी सहूलियत मिलेगी। शिलान्यास के मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नहर पर सड़क बनाने एवं नहर से दिघी गांव को जोड़ने वाले सड़क बनाने की भी मांग किया जिस पर डाक्टर कुमार ने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल्दी डीपीआर बना कर देने को कहा जिस पर कार्यपालक अभियंता ने जेई चंदन कुमार को एस्टीमेट बनाने का आदेश दिया है। डॉ कुमार ने कहा कि नहर की उड़ाही हो जाने से आसपास के दर्जनों गांव के किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी लोगों को सिंचाई का साधन मिलेगा ।उक्त मौके पर प्रवेश चौधरी,एई विकास कुमार,सिंचाई अवर प्रमंडल टिकारी राजुन राज ,हम पार्टी के अजीत कुमार, मुखिया निवास वर्मा, मुकुल कुमार ,रामप्रवेश यादव ,सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply