बच्चों एवं शिक्षक के बीच फाइलेरिया का दवा वितरण किया गया।

फतेहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोरहे में पिरामल फाउंडेशन के द्वारा शनिवार को बच्चों के बीच फाइलेरिया का दवा वितरण किया गया। इस मौके पर मोरहे पंचायत के मुखिया संजय चौधरी की उपस्थिति में बच्चों और शिक्षक को दवा खिलाया गया। दवा वितरण से पहले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.अशोक कुमार सिंह एवं बीएचएम शक्ति कुमार सिंह ने शिक्षक एवं छात्रों को फाइलेरिया रोग के बारे में बताया। रोग की उतपति कैसे होता और इस रोग से कैसे बचाव करना है इसकी जानकारी दिए। सभी छात्र एवं शिक्षक को फाइलेरिया की दवा खाने को सलाह दिए। इस मौके पर स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यपक विजय कुमार, एसडीसी पिरामल रंजीत कुमार, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा कुमारी, ज्योति कुमारी, आशा बबीता कुमारी, मिना कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।