सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत, मां पिता गंभीर रूप से घायल

खिजरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप एक मोटरसाइकिल से जा रहे एक बच्ची के सड़क पर गिरने के बाद एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गया पटना मुख्य मार्ग घंटों जाम कर दिया।घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर जाम को हटाया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है । मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जमुआवा गांव निवासी चुन्नू सिंह की डेढ़ वर्षीया पुत्री रोशनी कुमारी के रुप में हुई है साथ में रहे उनकी माता बबीता देवी पिता चुन्नू सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय में इलाज किया कराया जा रहा है. चुन्नू सिंह अपने पत्नी के साथ खिजरसराय बाजार खरीदारी के लिए जा रहे थे  तभी यह घटना घट गयी । वही उक्त ट्रक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। घटना के बाद परिवार में रो रो कर बुरा हाल है।