खिजरसराय में दुकान का ताला तोड़कर हजारों रूपए की चोरी।

स्थानीय थाना अन्तर्गत बेला रोड खिजरसराय में स्थित किराना दुकान से अज्ञात चोरों ने सोमवार की बीती रात दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि खिजरसराय निवासी अशोक कुमार के किराना दुकान में चोरों ने रात्रि का फायदा उठाकर दुकान में घुसे और गल्ले में रखे अठारह हजार नगद राशि लेकर फरार हो गए लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं मिला। पीड़ित द्वारा खिजरसराय थाने में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।