घर से जेवर सहित ढाई लाख की चोरों ने की चोरी

कोंच/गुरारू। प्रखंड के शंकर बीघा गांव के एक घर से जेवर सहित ढाई लाख की चोरों ने चोरी बीते रात्रि कर ली जिसे लेकर थाना में मंगलवार को आवेदन दिया गया।
दिए गए आवेदन में पीड़ित सुनील सिंह ने सोने की कंगन, चैन अन्य जेवर को चुरा लेने का जिक्र किया है। कहा गया है कि घर में परिवार के सदस्य सोए हुए थे। वृद्ध ललिता देवी के कमरे में से बक्से और अटैची चुरा लिया। घटना की जानकारी सुबह में नींद टूटने के बाद दरवाजा खुला रहने पर हुई। घर की तलाशी करने पर समान बिखरा पड़ा था। आवेदन कोंच थाना को दी गई है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।