
कोंच थाने में रविवार को नए थानाध्यक्ष ने दिया योगदान। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कोंच थानाध्यक्ष के पद पर दिया योगदान वही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार जो पहले थानाध्यक्ष थें।जो ट्रांसफर हो कर नवादा चलें गए जो औरंगाबाद जिले से ट्रांसफर होकर गया आए और धनंजय कुमार सिंह गया आए। नए थाना अध्यक्ष ने योगदान करते ही थाने में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों से परिचय लिया और केश की समीक्षा की धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि छोटी या बड़ी अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी ।योगदान के मौके पर प्रभारी प्रभारी चाहत कुमार,एस आई सत्यम कुमार,अजय पासवान,अजय शर्मा, रामबली प्रसाद, मनोज कुमार , हलधर यादव, विक्रमा राम,ए एस आई दिनानाथ यादव, शैलेश कुमार चौकीदार धर्मेंद्र कुमार,निरज कुमार धर्मेंद्र कुमार,उदय कुमार, सहित अन्य लोगों ने किया स्वागत वही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने योगदान दिया और बताया की कोंच थाने में निष्पक्ष तरीके से कार्य करने की बात कहा।
Leave a Reply