फतेहगंज दलहट लेन शिव मंदिर जिर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा पर विशाल भंडारा,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

गया। गया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 अंतर्गत फतेहगंज दलहट लेने में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समापन के बाद सामूहिक रुप से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमर यादव ने बताया कि मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया‌। जिसमें दूर दराज से श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया,सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर नीरज कुमार उर्फ छोटी,मनोज कुमार, मुन्ना कुमार, राजीव कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमर यादव, रितेश कुमार गुप्ता,प्रकाश कुमार गुप्ता, अनूप कुमार, सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।