थानाध्यक्ष अविनाश कुमार का हुआ विदाई समारोह

कोंच। प्रखंड के कोंच थाना परिसर में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार का विदाई समारोह शनिवार को किया गया।
विदाई समारोह में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के उपस्थिति में लोगों ने माला पहनाकर और अंगवस्त्र , बुके समेत अन्य जरूरी वस्तुओं को देकर सम्मानित किया तत्पश्चात उन्हें विदाई दी गई है। मौके पर उपस्थित प्रभारी थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष का नवादा में ट्रांसफर हुआ है। इनका यहां 5 माह तक सेवा रहा जिसमें क्राईम करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने में पर बहुत बड़ा कामयाबी हासिल किया जो की धनछुही गांव के समीप एक छीनतई मामला और मंजाठी गांव के समीप से एक मिनी राइस मिल चोरी हो गया था जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर एक स्थानीय थाना क्षेत्र में जो सराहनीय कार्य किया है। वही विदाई समारोह के मौके एस आई सत्यम कुमार,अजय पासवान, मोहम्मद अब्दुल बहाव खां, मनोज कुमार,अजय शर्मा, विक्रमा राम,हलधर यादव,ए एस आई शैलेश कुमार, दीनानाथ यादव,कोंच थाना के सभी पदाधिकारी, पुलिस बल व चौकीदार धर्मेंद्र कुमार,निरज कुमार, विनोद कुमार,उदय कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।