लवारिस हालत में पुलिस ने ट्रैक्टर को किया बरामद

फतेहपुर पुलिस ने गननी पिपरा गांव के पास लवारिस हालत में ट्रैक्टर को बरामद किया. थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि ट्रैक्टर की जांच की गई तो ट्रैक्टर झारखंड के बोकारो जिले का पता चल रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को चोरी करके चोरों के द्वारा गननी पिपरा गांव में रखा गया था. वहीं पुलिस इस मामले में अनय बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. गौरतलब हो,कि दो महीना के अंदर फतेहपुर पुलिस ने जोरवरचक, सीकरी सहित अन्य जगहों से झारखंड के चतरा, बोकारो से चोरी गए तीन ट्रैक्टरों को बरामद किया है. वहीं आशंका जताई जा रही है, कि चोरों का एक संगठित गिरोह झारखंड से ट्रैक्टर की चोरी कर फतेहपुर में बिक्री का काम करते हैं.