लड़की से छेड़छाड़ के मामले में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

अलीपुर पुलिस ने एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एक को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में जेल भेज दिया है। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक पिन्टु कुछ उर्फ कुणाल कुमार पिता अमरजीत चौधरी थानापुर गांव के रहने वाला हैं। थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार आरोपी युवक ने लड़की से छेड़छाड़ एवं लड़की के परिजनों को धमकी दिया। इस मामले को लेकर अलीपुर थाने में युवक पर छेड़छाड़ एवं धमकी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।