खिजरसराय प्रखंड मुख्यालय सहित सरकारी, गैर सरकारी एवम निजी संस्थानो में 75 वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर्षोउलास के साथ धूमधाम से झंडोतोलन किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद में मेयर रिंकू देवी ,प्रखड़ कार्यालय में प्रमुख उर्मिला देवी ,थाना परिसर में थानाध्यक्ष फहीम आजाद खां,यशवंत उच्च विद्यालय में प्रभारी लता सिन्हा, जदयू कार्यालय अध्यक्ष पिंकी कुमारी, , विवेक शिशु निकेतन में अजय कुमार सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया। वही चारों ओर ग्रामीण किसान, बच्चे बूढ़े महिलाओं कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों में आपार खुशी का नजारा देखने को मिला। विद्द्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झांकियां गीत संगीत राष्ट्रभक्ति गान की प्रस्तुति की गई। बच्चों ने जम कर डांस प्रोग्राम में हिस्सा लिए। वहीं चारों ओर राष्ट्रगान राष्ट्रगीत ध्वज गीत व शहीदों के नारों से गगन गुंजयमान होता रहा।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply