जंगली इलाकों में नक्सली के द्वारा प्लांट किए गए बम को सुरक्षा बलों ने किया बरामद

इमामगंज।इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के पननवा टांड और बाघ मंडा जंगलों के चट्टानों के नीचे सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है क 29वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एच के गुप्ता के निर्देश पर डी कंपनी सलैया, सी कंपनी डुमरिया एवं भदवर थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया गया. गुप्त सूत्रों से विगत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि पननवा टांड एवं बाघ मंडा जंगली क्षेत्र में नक्सली दस्ता सक्रिय हैं एवं कोई बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसी सूचना पर कमांडेंट एचके गुप्ता के निर्देश पर दोनों कम्पनी के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर सघन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान जंगल के पगडंडी पर एक इलेक्ट्रिक वायर पर सुरक्षा बलों की नजर पड़ी. जिसे बम निरोधक दस्ता के टीम ने जांच किया तो एक केन बम रास्ते में दबाया हुआ पाया गया. उसके बाद इलाके को घेरा बंदी करके सघन जांच अभियान चलाया गया तो उपरोक्त विस्फोटक से 150 मीटर दूर पहाड़ के चट्टान के नीचे चार अन्य केन बम एवं विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया. जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पांच केन बम जिसका वजन लगभग 30 किलोग्राम, इलेक्ट्रिक वायर 42, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर को जब्त किया गया. सभी विस्फोटक को बम निरोधक दस्ता एसएसबी गया के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर नष्ट कर दिया गया.इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि भदवर थाना पुलिस और एसएसबी के संयुक्त अभियान चलाकर पननवा टांड और बाघ मंडा के जंगल से शक्तिशाली केन बम के साथ ही साथ विस्फोटक बरामद किया है. जिसे बम निरोधक दस्ता की टीम के द्वारा जंगल में ही बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है.