विधायक ने किया विद्यालय का उद्घाटन

कोंच प्रखंड क्षेत्र के मंजाठी गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने किया। वही मंजाठी गांव में पूर्व मे विद्यालय भवन पुराना होने के कारण भवन गिर गया था उसे लेकर पूर्व मंत्री सह टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने जल्द भवन बनवाने का लोगों को कहा था जो टेंडर के माध्यम से संवेदक अमर परमार द्वारा भवन निर्माण कार्य कराया गया और विभाग को सुपुर्द किया। ग्रामीणों में विद्यालय भवन का उद्घाटन होते खुशहाली छाई और ग्रामीणों के बीच श्री कुमार ने कई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा की अगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय होगा तो सबसे पहले मंजाठी प्राथमिक विद्यालय का करवाने का बात कहा। वही अहियापुर से मऊ तक बाईपास करवाने जल्द करवाने का बात कहा। उद्घाटन समारोह में उतरैन मुखिया निवास वर्मा, हम पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंटु पासवान, विद्यालय के शिक्षक गण संजय शर्मा, भोला सिंह,रामकेवल, संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।