कोंच गया गोह मुख्य मार्ग के कोंच मोङ के पास एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से कोंच पशु चिकित्सालय से रिटायर्ड कर्मी की दुर्घटना में मौत हो गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गया भेज दिया है वहीं पुलिश ने चालक को गिरफ्तार किया है और ट्रक को भी जप्त कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिला अंतर्गत थाना सलीमपुर के करौता गांव निवासी पशु चिकित्सक परमानंद सिंह 1980 से सरकारी पशु चिकित्सालय में नाइट गार्ड के पद पर पद स्थापित थे इसके साथ वह पशु के इलाज का भी काम करते थे 2016 में कोंच पशु चिकित्सालय से रिटायर्ड होने के बाद अपनी बड़ी पुत्री के साथ कोंच और टिकारी में रहकर आसपास के गांव में पशुइलाज का कार्य करते थे शनिवार को परमानंद सिंह मोटरसाइकिल से किसी पशु के इलाज के लिए उसके पास जा रहे थे इसी दौरान कोंच मोङ के पास उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गया जिसमें घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार घटना पर पुलिस बलों के साथ पहुंचकर ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया और ग्रामीणों के सहयोग से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। एक लंबे अवधि से कोंच क्षेत्र में लोगों की सेवा देने के कारण पशु चिकित्सक परमानंद सिंह कोंच के लोगों के बीच डॉक्टर के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त कर रखा था उनकी आकस्मिक मौत पर लोगों तो काफी आघात पहुंचा है वही उनके नाती और पुत्री को रो रोकर बुरा हाल हुआ।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply