साइबर सुरक्षा पर वर्कशॉप का किया गया आयोजन।

गया अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को स्टार्ट अप सेल द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया,जिसका मुख्य विषय साइबर सुरक्षा एवम डिजीटल मार्केटिंग का सफल आयोजन किया गया । यह वर्कशॉप बिहार स्टार्टअप पॉलिसी में रजिस्टर एक कंपनी नियॉन साइबरस्पेस द्वारा कराया गया ।इस स्टार्ट अप वर्कशॉप में छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने काफी उत्साह से भाग लिया। कॉलेज के डीन डॉ आलोक मिश्रा द्वारा छात्र छात्राओं को भी संबोधित किया गया । जनवरी माह में सम्पन्न हुए स्टार्टअप आइडियाज कार्यक्रम का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया जिसमे प्रथम स्थान रौशन कुमार एवम सोनी शर्मा, द्वितीय स्थान आयुष कुमार एवम तृतीय स्थान शकीब ने प्राप्त किया। चयनित छात्र छात्राओं को ट्रॉफी एवम सर्टिफिकेट देकर उत्साहित किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने कहा की साइबर क्राइम के बारे में आए दिन सुनने को मिलता है। अतः इसके प्रति छात्रों को जागरूक होना अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्टार्ट अप सेल प्रो लवकुश गुप्ता एवम कॉर्डिनेटर सुशांत कुमार , एवम छात्र कॉर्डिनेटर आयुष कुमार ,पृथ्वी कुमार एवम छात्र छात्राओं को बधाई दी ।