मृतक के परिजनों से विधायक ने किया मुलाकात

परैया:प्रखंड के मंझार और बुढ़ परैया में सड़क दुर्घटना से मृतक के परिजन से गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने मुलाकात की। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे नेता ने परिजनों को आर्थिक सहयोग किया। साथ ही सड़क दुर्घटना में मिलने वाले मुआवजे को लेकर सभी को आश्वासन दिया। मंझार के सतेंद्र दास की मौत दखनेर सोनवर्षा सड़क में बाइक की टक्कर से हो गयी थी। जब वह मजदूरी करके घर लौट रहा था। जबकि बुढ़ परैया निवासी युवक रवि कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में दूसरे जिले में हुई थी। दोनों युवक अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। जिनकी मौत से परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के पत्नी बच्चे सहित अन्य परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। विधायक के साथ प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव,राजद नेता चन्द्रशेखर आजाद,नरेश प्रसाद,पूर्व मुखिया ज्योति रंजन,आदि ने खेद व्यक्त किया।