खिजरसराय :–प्रखंड के आदर्श मध्य विद्द्यालय सह उच्य माध्यमिक विद्द्यालय सरबहदा के प्रधानाध्यापक सुखलाल चौधरी के अगुआई में सहायक शिक्षक शिक्षिका के साथ पहलीवार गांव गांव कसवों में जाकर बच्चों के माता पिता अविभावकों से अपील की गई ।के आप अपने बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति आदर्श मध्य विद्द्यालय सह उच्य माध्यमिक विद्द्यालय सरबहदा में दर्ज कराने में अहम योगदान निभाएं ।साथ ही गांव टोले कस्वे के शिक्षा प्रेमियों शिक्षाविदों किसान मजदूर वृद्धजनों से आग्रह की गई ,कि बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रेरित कर बच्चों के भविष्य बनाने में अहम किरदार निभाकर देशहित में योगदान करें। ट्यूशन कोचिंग संचालकों से विद्द्यालय समय में बंद रखने तथा निजी विद्द्यालय संचालकों को अवगत कराया गया। आदर्श मध्य विद्द्यालय सह उच्य माध्यमिक विद्द्यालय सरबहदा के छात्र छात्राओं का नामांकन अगर आप की निजी संस्थान में है, तो वैसी बच्चों को नामांकन रद्द कर मूल विद्द्यालय में भेज दें, ताकि बच्चे एक विद्द्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। मौके पर प्रधानाध्यापक सुखलाल चौधरी शिक्षिका मधु कुमारी शिवानी पंडा प्रियंका पासवान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह विजय शर्मा आलोक कुमार अमरेश कुमार अवधेश दीपू कुमार विपिन बिहारी चौधरी आदी दर्जनों शिक्षक आह्वाहन कार्य में सम्मलित थे।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply