सांसद विवेक ठाकुर ने ग्रामीणों को दिए योजनाओं की जानकारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत टनकुप्पा प्रखंड के देवशरना गांव में कार्यक्रम आयोजित की गई। रथ में लगे टीवी के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र सरकार की 17 लाभकारी योजनाओ के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। मौके पर राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर ग्रामीणों को योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए लाभ उठाने के लिए जागरूक किए। सांसद ने आगे लोगों को बताया कि योजना की जानकारी घर घर तक समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। भारत संकल्प यात्रा रथ 16 दिसम्बर से शुरू की गई जो अगामी 26 जनवरी 2024 तक चलेगा। मौके सांसद ने उज्वला सहित कई योजनाओ का लाभ ग्रामीणों को दिए। उपस्थित लोगों ने देश एवं समाज को आत्मनिर्भर एवं विकसीत राष्ट्र बनाने के प्रति संकल्प लिए। कार्यक्रम में बीडीओ अलीशा कुमारी, पूर्व विधायक डा. शयमदेव पासवान, सौरव सिंह, विनोद सिंह, किशोर सिंह, धर्मजीत सिंह, गजेंद्र सिंह, जैनेंद्र सिंह, संजय सिंह, शशि सिंह, चंद्रिका साव, देवीलाल यादव सहित अन्य उपस्थित हुए।