चारपहिया वाहन समेत भारी मात्रा में महुआ फूल एवं शराब बरामद।

फतेहपुर पुलिस ए़वं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार के अहले सुबह में रघवाचक मोड़ के पास चारपहिया वाहन समेत भारी मात्रा में महुआ फूल एवं देसी शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि झारखंड से शराब तस्करों के द्वारा शराब एवं महुआ फुल लाने की सूचना पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम के द्वारा राघवाचक मोड के पास वाहन जांच किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस दल को देखकर शराब तस्कर पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गये। वाहन में 600 लीटर देसी महुआ शराब एवं 30 बोरा में 1500 किलो महुआ फुल बरामद किया गया है। वहीं मामले में वाहन मालिक पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।