ब्रेकिंग न्यूज़:- गैस टंकी फटने से परिवार के पति – पत्नी, बेटा और बेटी सहित 5 लोगों की मौत,

कोंच प्रखंड के धानु विगहा गांव के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लुधियाना में हुई मौत। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैस टंकी फटने से कोंच थाना क्षेत्र के धानु विगहा के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लुधियाना मे हुईं मौत। मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया है। वही परिजनों में कोहराम मच गया। देव प्रसाद यादव के पुत्र डॉक्टर कबिलाश यादव अपने परिवार के सभी सदस्यों को लेकर लुधियाना मे रहते थे। वहीं निजी किलनिक चलाते थे। अपने परिजनों के साथ ही जीवन यापन यापन कर रहे थे। रविवार को अचानक उनके घर के समीप से ही गैस भरा टंकी जा रहा था। गैस भरा टंकी की अचानक फट गया। जिससे आसपास में रहने वाले लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गए। वही नौ लोगों की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई। जिसमें एक ही परिवार के कविलास यादव, पत्नी कुमारी अनुला, बेटी कल्पना, बेटा अभय व आर्यन की मौत घटना स्थल पर हो गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वही पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार